नूंह में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल और वाहनों में आगजनी

हरियाणा के नूंह में मंगलवार को दो समूहों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें पत्थरबाजी, लाठी-डंडे और कांच की बोतलों से हमला हुआ। इस हिंसा में लगभग 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर कई थानों की पुलिस को बुलाकर इलाके की घेराबंदी कर दी गई। अब पूरे क्षेत्र में कड़ी पुलिस तैनाती की गई है।

बताया गया कि झड़प के दौरान छतों से भी कांच की बोतलें फेंकी गईं। हिंसक झड़प के दौरान कुछ दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई। पुलिस ने शुरुआत में शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश की, लेकिन जब हालात नियंत्रण से बाहर हुए तो अन्य थानों की मदद ली गई।

फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है और डीएसपी स्तर के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

पुलिस के मुताबिक, झड़प की शुरुआत एक सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई। स्थानीय निवासी समय सिंह ने एक युवक इसरा से गाड़ी हटाने को कहा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। विवाद के दौरान एक युवक ने समय सिंह के सिर पर कांच की बोतल से वार किया, जिससे विवाद बढ़ गया।

इस हिंसा के दौरान एक मोटरसाइकिल और एक दुकान में आग लगाई गई। गांव के सरपंच रामसिंह सैनी ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव किया और आगजनी की, साथ ही इस घटना को धार्मिक रंग देने की कोशिश भी हुई।

इस झड़प में चार लोग घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने现场 का जायजा लिया है और लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here