देशभर के 40 स्थानों पर शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठानों में नौकरी मिलने पर बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
राजधानी शिमला के सीपीआरआई परिसर में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने 93 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। नए नियुक्त कर्मचारी गृह विभाग, रेलवे, वित्तीय सेवाएं विभाग, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग, उच्च शिक्षा विभाग (आईआईटी मंडी), पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय तथा भारतीय डाक विभाग में कार्य करेंगे। इस अवसर पर शिमला से सांसद सुरेश कश्यप और मुख्य पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह भी मौजूद थे।
बीएल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 16 रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार मिशन मोड पर रोजगार सृजन के कार्य कर रही है और निजी क्षेत्र में भी नौकरी के अवसर बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। छोटे और बड़े उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार को केवल नीति नहीं, बल्कि एक अभियान के रूप में लागू किया है, जिससे युवाओं में मेहनत का फल मिलने का भरोसा बढ़ा है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कर्मयोगी पोर्टल का भी उल्लेख किया और कहा कि इसके माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भर्ती में पारदर्शिता, पदोन्नति में गति और विवादों का त्वरित समाधान केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियां रही हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से करोड़ों युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा चुके हैं।
बीएल वर्मा ने बताया कि 2014 तक देश में लगभग 350 स्टार्टअप थे, जो अब बढ़कर 1.60 लाख से अधिक हो गए हैं। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने कहा कि रोजगार मेले युवाओं की भूमिका को सम्मान देने का प्रतीक हैं। इस अवसर पर सीजीएमटी बीएसएनएल चरण सिंह, मुख्य प्रबंधक एसबीआई विभु कांत शर्मा, आयकर अधिकारी वरुण खारी और रेलवे चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिता मीना भी उपस्थित रहे।