राजधानी शिमला में एक कश्मीरी युवक को व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा लगाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान आदिल मगरे के रूप में हुई है, जो अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और शिमला में गैस सप्लाई का काम करता है। पुलिस ने सदर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 196 और 197 (1) के तहत मामला दर्ज किया है।
पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थन पर हंगामा
नालागढ़ के कुल्हाड़ी गांव में एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर खालिस्तान और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी से जुड़े पोस्ट डालने का मामला सामने आया। इस पर बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
बजरंग दल के अध्यक्ष डीडी राणा ने बताया कि युवक द्वारा लगातार ऐसी पोस्ट डाली जा रही थीं। शिकायत मिलने पर नालागढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। थाने के बाहर हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी भी की।
कुल्लू में पाकिस्तान समर्थक वीडियो पर गिरफ्तारी
कुल्लू पुलिस ने एक कश्मीरी युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक वीडियो शेयर करने और भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
देवभूमि जागरण मंच के महासचिव ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि मोहम्मद फारुख नामक फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक वीडियो शेयर किए जा रहे थे। मंच के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। देवभूमि जागरण मंच के अध्यक्ष क्षितिज सूद ने कहा कि ऐसे कृत्यों से सेना का मनोबल गिराने की कोशिश की जा रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।