मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता के भरोसे और समर्थन के चलते वे अगले दो वर्षों में हिमाचल प्रदेश की दिशा और दशा बदल देंगे। कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित जनसंकल्प सम्मेलन में उन्होंने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बेईमान लोग जल्द जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

उन्होंने कहा कि यह संघर्ष केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि गरीब, किसान, महिलाओं की सम्मान-रक्षा और युवाओं को रोजगार दिलाने की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासनकाल में जनता के पैसों की खुली लूट हुई। राज्य की 4,500 बीघा भूमि मात्र 1.32 करोड़ रुपये में औद्योगिक घरानों को सौंप दी गई, जिसका नुकसान आज तक राज्य भुगत रहा है।

जयराम ठाकुर पर तंज, राहत वितरण का जिक्र

सीएम ने कहा कि सबसे अधिक क्षति पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र में हुई है और कांग्रेस सरकार ने राहत राशि भी सबसे पहले और सबसे अधिक वहीं जारी की। भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग नैतिकता की बात करते हैं, वही भ्रष्टाचार के जाल में उलझे हैं।

उन्होंने कहा कि वह एक साधारण परिवार से उठकर इस पद तक पहुंचे हैं और उनकी राजनीति का आधार केवल जनता का विश्वास है। “2027 तक हिमाचल आत्मनिर्भर बनेगा और 2032 तक देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल होगा,”—मुख्यमंत्री ने दावा किया।

OPS, बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ दर्जा और आपदाओं का जिक्र

मुख्यमंत्री ने बताया कि सत्ता संभालते ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई, जिसका राजनीतिक फायदा उठाना होता तो इसे 2027 के चुनावों के करीब लागू किया जाता। उन्होंने कहा कि पहले जिन्हें मात्र तीन हजार रुपये पेंशन मिलती थी, अब उन्हें 30 हजार रुपये तक का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, उन्हें ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा दिया गया—हालांकि यह कांग्रेस की कोई चुनावी गारंटी नहीं थी। प्राकृतिक आपदाओं के दौरान केंद्र से सहयोग की कमी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2023 में हुई तबाही में नुकसान 9,300 करोड़ आँका गया, लेकिन केंद्र ने मात्र 2,000 करोड़ की घोषणा की, जिसमें 500 करोड़ राज्य का अपना हिस्सा है।

‘ऑल्टो वाली टिप्पणी’ पर पलटवार

सुक्खू ने कहा कि उन्होंने मेहनत की कमाई से पहले 800 सीसी की कार और फिर ऑल्टो खरीदी। “मैं दिखावे के लिए बड़ी गाड़ी में नहीं चलता। जयराम ठाकुर ने मेरी ऑल्टो का मजाक उड़ाया था, लेकिन 2027 में हम 52 सीटें जीतकर वोल्वो बस में विधानसभा पहुंचेंगे,”—उन्होंने कहा।

पूरी की गई गारंटियों का ब्योरा

मुख्यमंत्री ने मंच से बताया कि—

  • ओपीएस लागू कर पहली गारंटी पूरी की।

  • किसानों से 10 की जगह 20 लीटर दूध खरीदा जा रहा है।

  • तीन रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी जा रही है।

  • यूनिवर्सल कार्टन योजना लागू की गई।

  • ई-टैक्सी पर सब्सिडी देकर स्टार्टअप योजना आगे बढ़ाई गई।

  • स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम शुरू किया गया।

उन्होंने विश्वास जताया कि शेष सभी गारंटियां अगले दो वर्ष में पूरी कर दी जाएंगी।

भाजपा पर खरीद-फरोख्त के आरोप

सुक्खू ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश की। “जयराम ठाकुर रात आठ बजे राज्यपाल के पास पहुंच गए थे और सरकार गिराने की रणनीति बनाई गई। लेकिन जनता का आशीर्वाद देखें—उपचुनाव में कांग्रेस को छह में से चार सीटें मिलीं,” उन्होंने कहा।