सराज के थुनाग में हुई जनसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की कार्यशैली पर कड़ा प्रहार किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि अब स्थिति ऐसी बन चुकी है कि कांग्रेस हाईकमान भी मुख्यमंत्री को गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार अपने तीन वर्ष पूरे होने पर मंडी में बड़ी रैली करने जा रही है, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेता कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं, जो स्पष्ट संकेत है कि वे सरकार के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जनता से किए वादों पर खरी नहीं उतरी है और ‘झूठी गारंटियों’ के सहारे सत्ता में आई सरकार की लोकप्रियता लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मंडी में आयोजित आपदा राहत वितरण कार्यक्रम में विशेष आमंत्रण भेजे जाने के बावजूद गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा, जबकि अगले ही दिन राहुल गांधी निजी यात्रा पर शिमला जरूर आ गए। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस नेतृत्व भी राज्य सरकार के प्रति गंभीर नहीं है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि 1500 रुपये प्रतिमाह देने की चुनावी घोषणा का लाभ केवल 35 हजार महिलाओं तक सीमित रह गया है, जबकि लाखों पात्र महिलाओं को अब भी इंतजार है। वहीं, 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा करने वाली सरकार आज उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिल भेज रही है।

जंजैहली में आयोजित हिंदू सम्मेलन में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संघ हमेशा राष्ट्रभक्ति, सेवा और संस्कारों के उत्थान के लिए कार्यरत रहा है।