शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को समग्र शिक्षा के तहत LEP 2.0 (Learning Enhancement Program) की लॉन्चिंग की और नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर उनकी सीखने की प्रक्रियाओं और अनुभवों को भी समझा।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा शिक्षा सचिव राकेश कंवर और समग्र शिक्षा तथा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि नई तकनीकी पहलों और आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से समग्र शिक्षा की कार्यप्रणाली को और प्रभावी, पारदर्शी और आधुनिक बनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में बच्चों के सीखने के अनुभवों को समझने और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न पहलें शुरू की गई हैं, जिनसे प्रदेश में शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।