ऊना में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद

ऊना जिला प्रशासन ने सोमवार, 25 अगस्त को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जतिन लाल ने यह निर्णय भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए लिया है।

भारतीय मौसम विभाग शिमला ने ऊना जिले में 25 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 24 अगस्त को हुई लगातार बारिश के कारण जिले के कई हिस्सों में जलभराव, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड जैसी परिस्थितियां बन गई हैं। कई लिंक सड़कें भी प्रभावित हुई हैं, जिससे विद्यार्थियों की आवाजाही जोखिमपूर्ण हो गई है।

इसके चलते सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्र 25 अगस्त को बंद रहेंगे। जतिन लाल ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी संस्थानों के प्रमुखों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here