हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में यातायात और कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंडी गागल-चैलचौक-जंजैहली एमडीआर सड़क के चौड़ीकरण के लिए 137.40 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी दी है।
यह जानकारी केंद्रीय मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को लिखे पत्र के माध्यम से दी। पत्र में उल्लेख किया गया है कि केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) के तहत 83 किलोमीटर लंबी इस सड़क के पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मंडी गागल-चैलचौक-जंजैहली सड़क सराज, थुनाग और आसपास के दुर्गम क्षेत्रों के लिए एक जीवनरेखा के रूप में मानी जाती है। सड़क के चौड़ीकरण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि पर्यटन, सेब और अन्य कृषि उत्पादों की ढुलाई और स्थानीय लोगों की आवाजाही में भी सुधार होगा।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मंजूरी के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी तथा लंबे समय से चली आ रही स्थानीय मांगों को पूरा करेगी।