कुल्लू/भुंतर। चिट्टा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता जारी है। भुंतर पुलिस ने एक निजी होटल में छापा मारकर दो युवकों को 104 ग्राम चिट्टे और 21,200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक कुल्लू का निवासी है, जबकि दूसरा पंजाब का रहने वाला है।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद थाना भुंतर की टीम ने बुधवार रात छोटा भूईन इलाके में स्थित होटल में दबिश दी। तलाशी के दौरान निखिल शर्मा (32) निवासी पारला, भुंतर और शिव कुमार (32) निवासी रामगढ़, लुधियाना के कब्जे से चिट्टा और नकदी बरामद की गई।
सूत्रों के अनुसार, निखिल शर्मा के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस के दो केस दर्ज हैं, जबकि शिव कुमार के खिलाफ एक मामला पहले से चल रहा है। 104 ग्राम की यह खेप इस साल कुल्लू क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी पकड़ी गई खेप मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पुलिस ने भुंतर में 72 ग्राम चिट्टा भी जब्त किया था।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू, मदन लाल कौशल ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और चिट्टा की सप्लाई चेन और स्रोत का पता लगाने में जुटी हुई है। साथ ही, तस्करों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।