जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में इस समय रहस्यमयी बीमारी के कारण दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इन मौतों के कारण लोग डरे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन इस बात का पता लगाने में लगा हुआ है कि आखिर ये मौतें किस कारण हो रही हैं. पीड़ितों के सैंपल से न्यूरोटॉक्सिन मिले हैं. जम्मू कश्मीर में बीती शाम 9 साल की एक लड़की की मौत हो गई. हालांकि अभी तक इस बारे में पता नहीं चल पाया कि आखिर लड़की मौत कैसे हुई है.

इससे पहले बीते डेढ़ महीने के दौरान रहस्यमयी तरीके से 15 मौतें हो चुकी हैं. इन मौतों के बारे में जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने साफ इंकार किया कि ये मौत किसी बीमारी के कारण नहीं हुई हैं. मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

मामले की जांच के लिए गठित की गई SIT

राजौरी के बडाल गांव में हुई मौतों के बाद अब सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने इसके लिए उमर सरकार को जिम्मेदार बताया है. वहीं दूसरी तरफ मामले को देखते हुए प्रशासन ने एक एसआईटी गठित की है. जो इन मौतों के कारणों का पता लगाने का काम करेगी. पूरे इलाके में इस समय दहशत का माहौल नजर आ रहा है. लोग अपने बच्चों को घर से बाहर निकालने से कतरा रहे हैं.

मेडिकल की कई टीमें इस पर नजर बनाए हुए हैं, लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके अलावा कई टीमें इन मौतों का कारण पता करने में लगी हुई हैं.

चार दिन में पूरे परिवार की मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में इलाज करा रही जबीना की मौत हो गई. इसके पहले उसके परिवार के अन्य भाई-बहनों और उनके दादा की पिछले चार दिनों में मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सभी मरने वालों को उल्टी और बेहोशी जैसे लक्षण दिखे थे.

क्या होता है न्यूरोटॉक्सिन ?

न्यूरोटॉक्सिन एक केमिकल होता है. जो नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है. इतना ही नहीं नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित कर सकता है. नर्वस सिस्टम को शिथिल भी कर सकता है. यह प्राकृतिक या मानव निर्मित हो सकते हैं. जो खाना, दवाओं और पर्यावरण में पाए जा सकते हैं. ये किसी भी तरीके से इंसान के अंदर एंटर का सकता है.