4 दिन, 30 किमी का घेरा और 2 आतंकी ढेर… कठुआ में सेना को बड़ी कामयाबी

जम्मू रीजन के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. मुठभेड़ में 3 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जिले में आतंकियों के खिलाफ पिछले चार दिन से बड़ा ऑपरेशन जारी है. गुरुवार सुबह राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ. ये जगह हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाली जगह से करीब 30 किलोमीटर दूर है.

माना जा रहा है कि ये आतंकी उसी ग्रुप का हिस्सा हैं, जो रविवार शाम हीरानगर में आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ के बाद भाग निकला था. रविवार को एसओजी ने पाकिस्तानी सीमा के पास सान्याल गांव में एक नर्सरी में आतंवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया था.

कहां से कहां तक चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

आतंकियों की तलाश में सान्याल से डिंग अंब और उससे आगे के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना, एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान इस ऑपरेशन में जुटे हैं. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here