जम्मू कश्मीर। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में बाहर के लोगों द्वारा जमीन खरीदने के मामलों में तेजी आई है। विधानसभा में विधायक शेख एहसान अहमद के एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि अब तक 631 बाहरी नागरिकों ने प्रदेश में जमीन खरीदी है, जिनकी कुल कीमत 130 करोड़ रुपये से अधिक है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जम्मू संभाग में 378 बाहरी नागरिकों ने करीब 212 कनाल भूमि खरीदी, जिसकी अनुमानित कीमत 90.48 करोड़ रुपये है। वहीं कश्मीर संभाग में 253 बाहरी लोगों ने लगभग 173 कनाल जमीन खरीदी है, जिसका मूल्य 39.49 करोड़ रुपये आंका गया है।

सरकार ने बताया कि अगस्त 2019 में हुए संवैधानिक संशोधन के बाद गैर-निवासियों को भी जम्मू-कश्मीर में संपत्ति खरीदने का अधिकार मिल गया है। इसके बाद से बाहरी निवेशकों और नागरिकों द्वारा प्रदेश में व्यावसायिक और आवासीय प्रयोजनों के लिए जमीन खरीदने के कई सौदे सामने आए हैं।

इस कदम को सरकार ने प्रदेश के आर्थिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन बताया है।