जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के उप-मंडल मेंढर के मनकोट सेक्टर से मंगलवार रात पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने की जो सूचनाएं सामने आई थीं, उन्हें सेना ने खारिज करते हुए भ्रामक और तथ्यहीन बताया है।
सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ऐसी किसी भी घटना की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर अपुष्ट और भ्रामक जानकारी फैलाने से बचें।