पुंछ में दो जगहों पर ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश, सैनिकों ने की फायरिंग तो वापस भागे

जम्मू संभाग के जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा पर दो अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से घुसपैठ करने की कोशिश की गई। दोनों जगहों पर रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे वापस भागने पर मजबूर कर दिया।

वहीं, पुंछ के चक्कां दा बाग में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हरकत देखे जाने की भी खबर है। इन तीन घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने संबंधित इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।

पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर के सलोतरी और मेंढर के बलनोई में ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की गई। लेकिन सेना की गोलीबारी के चलते दोनों ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गए। इसके बाद दोनों इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन ने भारतीय सीमा में हथियार या नशीले पदार्थों की खेप तो नहीं गिराई।

अधिकारियों ने बताया कि सेना ने सुबह करीब साढ़े छह बजे दो कार्गोकॉप्टर (ड्रोन) को  बलनोई इलाके में प्रवेश करते देखा गया। इस बार जब फायरिंग की गई तो वे नियंत्रण कक्ष में वापस लौट गया। इसी तरह लगभग उसी समय गुलपुर सेक्टर में तैनात सैनिकों ने दो ड्रोन को घुसपैठ करते हुए देखा। यहां भी गोलीबारी के बाद दोनों वापस भाग निकले।

इससे पहले 12 फरवरी को पुंछ के मनकोट इलाके में भी ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे नाकाम बना दिया गया था। जम्मू-कश्मीर में नशीले पदार्थ और हथियार की तस्करी के लिए पाकिस्तान ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में हथियार और नशीले पदार्थ पदार्थ की तस्करी के लिए सीमा में घुसपैठ करने वाले ड्रोन की सूचना देने पर तीन लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here