बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों ने दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शब्बीर अहमद नजार (मोहल्ला तौहीद कॉलोनी, माजबुग) और शब्बीर अहमद मीर (ब्रथ, सोपोर) के रूप में हुई है।

पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 20 कारतूस और दो हथगोले समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। दोनों को 22 आरआर की सेना, सीआरपीएफ की 179 बटालियन और स्थानीय पुलिस के संयुक्त नाके पर पकड़ने में सफलता मिली।

एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर नाका लगाया गया था। जांच के दौरान फ्रूट मंडी सोपोर से आहत बाबा क्रॉसिंग की ओर जा रहे दोनों व्यक्तियों ने सुरक्षाबलों को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई कर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में सोपोर पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 253/2025 दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।