कटरा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो बुधवार से यात्रा दोबारा शुरू कर दी जाएगी। लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ दिनों पहले यात्रा रोकनी पड़ी थी, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही थी।
बोर्ड ने स्पष्ट किया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौसम सामान्य होते ही सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम लागू किए जाएंगे। साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि यात्रा से पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य संचार माध्यमों से ताजा जानकारी अवश्य लें।
गौरतलब है कि 14 सितंबर से यात्रा शुरू करने की योजना बनी थी, लेकिन बारिश के चलते उसे टालना पड़ा। इस दौरान कुछ श्रद्धालु सुरक्षा घेरा तोड़कर मार्ग पर बढ़ने की कोशिश भी कर चुके थे।
यात्रा 26 अगस्त को एक बड़े भूस्खलन के बाद स्थगित कर दी गई थी। इस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए थे। अब बोर्ड के फैसले से भक्तों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।