जम्मू-कश्मीर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए जम्मू-कश्मीर की दो महत्वपूर्ण सीटों बडगाम और नगरोटा के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

भाजपा ने बडगाम से आगा सैयद मोहसिन और नगरोटा से देवयानी राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों नामों को पार्टी ने अंतिम मंजूरी दे दी है और अब ये उम्मीदवार पूरी तरह चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बडगाम सीट उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी, जबकि नगरोटा सीट देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद रिक्त हो गई थी। दोनों सीटों के लिए उपचुनाव 2025 में संपन्न होंगे और राजनीतिक दलों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं।

भाजपा की यह घोषणा स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच उत्साह का कारण बनी है। पार्टी का मानना है कि उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पारदर्शी और रणनीतिक रूप से तैयार की गई है।