जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को गोली मारकर घायल किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सोमवार शाम करीब चार बजे हिरानगर सेक्टर के चंदवां और कोठे बॉर्डर आउट पोस्ट के बीच हुई।

बीएसएफ ने संदिग्ध गतिविधि देख कर घुसपैठियों को रोकने के लिए कई बार चेतावनी दी, लेकिन वे नहीं रुके। इसके बाद जवानों ने गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ।

घायल को तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि उसकी पहचान और घुसपैठ की मंशा की जांच की जा रही है।

बीएसएफ की सतर्कता से एक बार फिर सीमा पर घुसपैठ की कोशिश विफल हो गई है। क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।