सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अब्दुल्लियां क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास किया गया था। इस वारदात के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। बीएसएफ ने मारे गए घुसपैठिए का शव पाकिस्तान को सौंपने के लिए फ्लैग मीटिंग भी की। लेकिन पाकिस्तानी रेंजराें ने शव लेने से मना कर दिया।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार 4 और 5 अप्रैल की मध्यरात्रि अब्दुल्लियां में घुसपैठ का प्रयास किया गया। सतर्क बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी और घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा गया। जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती देकर वापस जाने को कहा, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा।
जवानों ने खतरा भांपते हुए फायरिंग कर घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि उसके पास कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। न ही उसके घुसपैठ करने की वजह पता चल पाई है। इस वारदात के बाद मारे गए घुसपैठिए का शव पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पोस्टमार्टम कराने के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजरों के साथ दोपहर 1. 10 मिनट पर अब्दुल्लियां क्षेत्र में छोटी फ्लैग मीटिंग कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। सूत्रों ने बताया कि बाद में बैठक के दौरान पाकिस्तानी पक्ष ने घुसपैठिए का शव लेने से इनकार कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि फ्लैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तान ने घुसपैठिए का शव लेने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि ये नागरिक उनके देश का नहीं है। हालांकि हर बार पाकिस्तानी रेंजर ऐसा ही करते हैं। मारे गए घुसपैठिए की आयु करीब 35 साल है। जिसके पास से 220 रुपये पाकिस्तानी करेंसी के अलावा कोई भी आपत्तिजनक सामग्री फिलहाल नहीं मिली है।
कब कब हुई बार्डर और एलओसी पर घुसपैठ
8 अक्तूबर 2024: जम्मू के मकवाल बार्डर पर पाकिस्तानी युवक गिरफ्तार
22 दिसंबर 2024: पुंछ के मेंढर में पाकिस्तानी युवक गिरफ्तार
14 मई 2024: अखनूर के खौड़़ सेक्टर में युवक गिरफ्तार
26 जिनवरी 2025: पुंछ एलओसी पर पाकिस्तानी युवक गिरफ्तार
19 मार्च 2025: कठुआ के हीरा नगर सेक्टर में युवक गिरफ्तार