जम्मू संभाग के जिला डोडा में पुलिसकर्मी से राइफल लेकर भागने वाले शख्स को एसओजी की टीम ने बुधवार को जंगली इलाके में धर-दबोचा है। एसओजी के जवानों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उसके पास से राइफल भी जब्त कर ली गई है। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, डोडा के भद्रवाह तहसील के त्रोन इलाके में मंगलवार को मोहम्मद रफी एक एसपीओ को चकमा देकर उसकी गाड़ी और उसमें रखी एक-47 राइफल लेकर भाग निकला। एसपीओ ने खूब शोर मचाया, लेकिन मोहम्मद रफी भागने में कामयाब रहा। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। आरोपी की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया।

तलाशी अभियान के दौरान एक गाड़ी बरामद कर ली गई। लेकिन मोहम्मद रफी बंदूक के साथ जंगली इलाके में जा छिपा। देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहा। सुबह की किरणों के साथ ही एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। इसी बीच एसओजी के जवानों को मोहम्मद रफी को पकड़ने में सफलता मिली। वह राइफल लेकर क्यों भागा, पुलिस की जांच कर रही है।