नया वित्तीय वर्ष आज (मंगलवार) से शुरू हो रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में आठ बड़े बदलाव भी आज से ही लागू हो जाएंगे। फायदों की बात करें तो महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू हो जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं की पेंशन बढ़ जाएगी। मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ेगी तो अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने की भी शुरुआत होगी। पर, सेस बढ़ने से पेट्रोल-डीजल महंगा हो जाएगा। पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का असर आमजन को महंगाई के रूप में चुकाना होगा।
अंत्योदय अन्न योजना लाभार्थियों को अब 10 किलो अतिरिक्त राशन मिलेगा
अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को 10 किलो मुफ्त राशन मिलेगा। पहले इन परिवारों को 35 किलो राशन मिलता था। अब 45 किलो मिलेगा। इससे बाजार से अनाज खरीदने से राहत मिलेगी। प्रति माह 120 करोड़ रुपये का बोझ सरकारी खजाने पर पड़ेगा।
200 यूनिट फ्री बिजली का मिलेगा लाभ
अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को अब हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। इससे हर माह करीब 150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ सरकारी खजाने पर पड़ेगा।
पेंशन में होगी बढ़ोतरी
समाज कल्याण विभाग दस लाख से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं की पेंशन में इजाफा करेगा। 55 वर्ष से ऊपर और 60 वर्ष से कम आयु वालों को मासिक पेंशन 1250 रुपये मिलेगी। वहीं, 60 से 80 के बीच में 1500 और 80 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए दो हजार रुपये होगी। विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को अब 1250 रुपये पेंशन मिलेगी। अब तक यह 1000 रुपये थी।
24 लाख से ज्यादा मनरेगा मजदूरों की 13 रुपये बढ़ेगी दिहाड़ी
प्रदेश के 24 लाख 29 हजार पंजीकृत मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी आज से 13 रुपये बढ़ जाएगी। अब तक 259 रुपये दिहाड़ी मिल रही थी। अब उन्हें रोजाना 272 रुपये मिलेंगे। पंजीकृत में से 16 लाख 5 हजार मजदूर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
रक्त संबंधियों के बीच उपहार संपत्ति पर स्टांप ड्यूटी नहीं
गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए अब 25 हजार मिलेंगे ज्यादा गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए विवाह वित्तीय सहायता अब 75 हजार रुपये मिलेगी। पहले 50 हजार की मदद मिलती थी। आंकड़ों के अनुसार साल में एक हजार से ज्यादा बेटियों को इस योजना का लाभ मिलता रहा है।
खून के रिश्तों के बीच उपहार के माध्यम से संपत्ति के हस्तांतरण पर स्टॉप ड्यूटी नहीं चुकानी पड़ेगी। इन रिश्तों में माता-पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, दादा, दादी, पोता और पोती शामिल हैं। इस आदेश से संपत्तियों को लेकर पारिवारिक विवाद के मामले कम होने की उम्मीद है। अभी तक ऐसी संपत्ति महिला को हस्तांतरित करने पर तीन फीसदी तो पुरुष को सात प्रतिशत स्टांप ड्यूटी चुकानी पड़ती थी।
पेट्रोल प्रति लीटर एक रुपये, तो डीजल दो रुपये महंगा
पेट्रोल और डीजल के दाम में आज से बढ़ोतरी होगी। पेट्रोल प्रति लीटर एक रुपये तो डीजल दो रुपये महंगा होगा। इससे सरकार को हर रोज 1.90 करोड़ की आय होगी।
पुरुषों को ई-बस में अब 7 फीसदी ज्यादा किराया चुकाना होगा
सरकार ने ई-बस सेवा के सफर में 7 प्रतिशत किराये में वृद्धि की है। जम्मू और श्रीनगर शहर में करीब 100-100 ई-बसें चलती हैं। इनसे लगभग अभी औसतन रोजाना 16 लाख रुपये किराये के रूप में आते हैं।