जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव जल्द होंगे। इसे लेकर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की टीम आज से प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गई है। पहले दिन टीम कश्मीर पहुंची। यहां चुनावों की तैयारियों की समीक्षा कर रही है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के नेतृत्व में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) का प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर पहुंच गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। 

आयोग के अधिकारी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी प्रक्रिया पर चर्चा कर रहे हैं। राजनीतिक परामर्श के अलावा टीम विभिन्न जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षकों समेत पुलिस और नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। 

Election Commission of India delegation at Srinagar to review poll preparedness in Jammu and Kashmir

सूत्रों के अनुसार, टीम का प्राथमिक उद्देश्य चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करना है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें। ईसीआई की टीम ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। 

Election Commission of India delegation at Srinagar to review poll preparedness in Jammu and Kashmir

इसके बाद दोपहर जिला आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा होगी। शाम सात बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी। 

Election Commission of India delegation at Srinagar to review poll preparedness in Jammu and Kashmir

सूत्रों के अनुसार, नौ अगस्त को टीम सुबह करीब 11:30 बजे जम्मू के लिए रवाना होगी। इससे पहले सुबह 9 बजे श्रीनगर में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करेगी। टीम जम्मू में दोपहर करीब एक बजे प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक के बाद 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 

Election Commission of India delegation at Srinagar to review poll preparedness in Jammu and Kashmir

शाम करीब 4:30 बजे टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी। टीम के इस दौरे को जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों की समय सीमा और तौर-तरीके निर्धारित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।