जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक एक आतंकी मारा गया है। शेष आतंकियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभियान के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर शाम सुरक्षाबलों को देवसर के अखल वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।

https://twitter.com/ANI/status/1951464887982629195

तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी चली, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी जंगल की ओर भाग निकले। रातभर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी तेज कर दी गई।

शनिवार सुबह पुनः मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

उल्लेखनीय है कि यह अभियान घाटी में पिछले पांच दिनों में आतंकियों के खिलाफ दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। इससे पहले श्रीनगर के दाछीगाम क्षेत्र में चलाए गए अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के एक कमांडर सहित तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे।