श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में बुधवार दोपहर एक मैदान में हुए विस्फोट में चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट तूतीगुंड कुलनगाम क्षेत्र में हुआ, जो जिला पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर स्थित है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मैदान में कोई पुराना और लावारिस पड़ा विस्फोटक सामग्री थी, जो बच्चों के संपर्क में आने से फट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय कुछ बच्चे मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।

घायलों की पहचान उजैर ताहिर पुत्र ताहिर अहमद बट, साजिद राशिद पुत्र अब्दुल राशिद सोफी, हाजिम शब्बीर पुत्र शब्बीर अहमद बेग और जैयान ताहिर पुत्र ताहिर अहमद के रूप में हुई है। चारों घायल किशोर तूतीगुंड कुलनगाम के ही निवासी हैं।

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि धमाका किसी ग्रेनेड, बारूदी सामग्री या अन्य विस्फोटक से हुआ था।