अधिवक्ता बाबर कादरी हत्याकांड में पुलिस ने कश्मीर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां कयूम गिरफ्तार किया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है। कश्मीर के वरिष्ठ अधिवक्ता मियां क्यूम अलगाववादी नेता के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं। वह कार्यकालों तक कश्मीर में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे और लंबे समय तक अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस में इस संगठन का प्रतिनिधित्व करते रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस ने अधिवक्ता बाबर कादरी हत्याकांड में मियां क्यूम को गिरफ्तार कर लिया है। बाबर कादरी की सितंबर 2020 में उनके श्रीनगर स्थित आवास पर अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। जम्मू कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने इस हत्याकांड की जांच अपने हाथ में ली थी।