राष्ट्रीय राइफल की रोमियो फोर्स ने पुंछ में बड़ी कार्रवाई की है। विशेष अभियान में जम्मू और कश्मीर के पुंछ के मगनार इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक सक्रिय सहयोगी को पकड़ा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) आतंकवादी सहयोगी मोहम्मद खलील को 30 जुलाई को पुंछ के मगनार में पकड़ा था। वह पुलिस हिरासत में है। उसके पास से एक विदेशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं, जबकि एक सक्रिय पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर का पता लगाया गया है, जिसके माध्यम से एक हैंडलर मोहम्मद खलील को काम दे रहा था। 

हिज्बुल का ओजीडब्ल्यू दस दिन पुलिस रिमांड पर
सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के ओजीडब्ल्यू को बुधवार को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। हिज्बुल मुजाहिदीन के ओजीडब्ल्यू मोहम्मद खलील लोन निवासी जिला बांदीपोरा कश्मीर को देर रात पुंछ थाने में लाया गया था। यहां से उसे बुधवार सुबह स्वास्थ्य जांच के लिए राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल ले जाया गया।

इसके बाद उसके खिलाफ पुंछ थाने में मामला दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ओजीडब्ल्यू को पुंछ सेशन न्यायालय में सेशन जज के समक्ष पुलिस रिमांड के लिए पेश किया। यहां आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले और उनकी संगीनता को देखते हुए सेशन जज ने ओजीडब्ल्यू को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गौरतलब है कि कश्मीर निवासी ओजीडब्ल्यू मोहम्मद खलील लोन पुंछ के मंगनाड़ में नियंत्रण रेखा के उस पार से आतंकियों के लिए ड्रोन से भेजे जाने वाले हथियारों की खेप लेने के लिए आया था। तलाशी के दौरान वह सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ गया।