श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मच्छल सेक्टर में सेना ने सोमवार को घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना की इस कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
सेना सूत्रों के अनुसार, यह घटना कमकाडी क्षेत्र की है। सोमवार शाम करीब सात बजे एलओसी पर गश्त के दौरान जवानों ने गुलाम जम्मू-कश्मीर की ओर से कुछ संदिग्ध हथियारबंद लोगों की गतिविधि देखी। जवानों ने तुरंत नजदीकी चौकियों को सतर्क किया और मोर्चा संभाल लिया।
जैसे ही घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने लगे, जवानों ने उन्हें ललकारा। जवाब में आतंकियों ने गोलियां चलाते हुए भागने का प्रयास किया। सेना ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
दोनों ओर से लगभग 40 मिनट तक रुक-रुक कर गोलीबारी चलती रही। इसके बाद जब आतंकियों की ओर से फायरिंग थम गई, तो जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। देर रात तक जारी इस अभियान में अब तक दो आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी तेज कर दी है ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके।