भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज अनंतनाग जिले के बटेंगू में सेवानिवृत्त केएएस अधिकारी मोहम्मद याकूब डार के आवास पर छापेमारी की। यह छापेमारी अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एफएंडईएस) विभाग में फायरमैन/फायरमैन ड्राइवरों की चयन प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के मामले में की गई। उन्होंने अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग में अध्यक्ष (तकनीकी) और सहायक मंडल अधिकारी (एडीओ) के रूप में कार्य किया।