सब्सिडियरी ट्रेनिंग सेंटर, बीएसएफ कश्मीर में भर्ती बैच संख्या 124, 125, 126 और 127 का भव्य पासिंग आउट परेड और अटेस्टेशन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 629 प्रशिक्षुओं का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में जनरल ड्यूटी के तहत वीर सीमा प्रहरी के रूप में प्रेरण किया गया।

ये प्रशिक्षु भारत के विभिन्न राज्यों से आए हैं, जिनमें मध्य प्रदेश (03), छत्तीसगढ़ (262), तेलंगाना (150), तमिलनाडु (01), पश्चिम बंगाल (140), ओडिशा (04), नागालैंड (41) और मिजोरम (28) शामिल हैं। इन्हें सीमा सुरक्षा चुनौतियों और कानून एवं व्यवस्था के कार्यों के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल  मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं के आत्म-विश्वास, कौशल और समन्वय की सराहना की। उपराज्यपाल ने प्रशिक्षुओं को देश की सेवा करने के लिए साहस और उत्साह के साथ प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को मेडल दिए और बीएसएफ कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल, एसटीसी/फिट मुख्यालय बीएसएफ और एसटीसी बीएसएफ कश्मीर की शैक्षणिक टीमों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। प्रत्येक बैच से पांच प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान असाधारण प्रदर्शन के लिए ट्रॉफियां प्रदान की गईं।

44 हफ्तों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को विभिन्न हथियारों को संभालने, फायरिंग कौशल, सीमा प्रबंधन, शारीरिक दक्षता, क्षेत्र कौशल एवं रणनीतियां, आतंकवाद विरोधी और उग्रवाद विरोधी कार्रवाई, कानून एवं व्यवस्था और मानवाधिकारों में दक्षता प्राप्त कराई गई। पार्टी की पासिंग आउट परेड में नागरिक प्रशासन, सेना, वायु सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, मीडिया प्रतिनिधियों, बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।