जम्मू। जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में तीन नाम शामिल हैं – गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और शत शर्मा।
पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा सोमवार को नामांकन की अंतिम तारीख से पहले की गई है। बता दें कि सोमवार को उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है।
वहीं, पार्टी के सभी 28 विधायक रविवार को श्रीनगर पहुंचे और वहां बैठक में शामिल हुए। बैठक में उम्मीदवारों के अंतिम संचालन और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। राज्यसभा की सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को होना निर्धारित है।
इस बीच, नेकां ने भी अपने तीन उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर दिए हैं।