जम्मू और कश्मीर: नार्को-टेरर फंडिंग मामले में चार संपत्तियां की कुर्क

कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले फंडिंग नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक बड़े कदम उठाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हंदवाड़ा नार्को-आतंकवाद मामले में चार संपत्तियों को कुर्क किया है और नकदी जब्त की है। ये संपत्ति दो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, लश्कर-ए-तैयबा ( लश्कर) और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़ी हुई हैं।

जानकारी के मुताबकि, एनआईए द्वारा कुपवाड़ा जिले की हंदवाड़ा तहसील में चार आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जिसमें यूए (पी) अधिनियम की धारा 25 के तहत कुल 2.27 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

कुर्क की गई अचल संपत्तियों में आरोपी अफाक अहमद वानी का दो मंजिला घर, आरोपी मुनीर अहमद पांडे का एक मंजिला घर, सलीम अंद्राबी का घर और इस्लाम उल हक का दो मंजिला घर शामिल हैं। मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एनआईए ने 15 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here