यदि आपके पास कोई नया कारोबारी विचार है जिसे आप ज़मीन पर उतारना चाहते हैं, तो जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से अच्छा अवसर मिल सकता है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने "स्टार्टअप नीति 2024-27" के तहत उद्यम शुरू करने वालों से प्रारंभिक निवेश सहायता के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना का संचालन जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहन देना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है।
आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इच्छुक आवेदक 13 अगस्त तक स्टार्टअप जेके पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदकों को आय-व्यय का ब्योरा, साझेदारी समझौता, बैंक विवरण, निवेश उपयोग योजना, टीम संरचना, संभावित ग्राहक वर्ग और उत्पाद या सेवा का परिचय जैसे दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
संस्थान के निदेशक के अनुसार, ऐसे विचार जिन्हें सामाजिक या व्यावसायिक समस्याओं का समाधान करने की क्षमता हो और जो स्थानीय स्तर पर रोजगार उत्पन्न कर सकें, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। पहले चरण में विचारों की स्क्रीनिंग होगी, जिसके बाद टास्क फोर्स कमेटी अंतिम निर्णय लेगी।
गौरतलब है कि जो स्टार्टअप पहले ही इस योजना के अंतर्गत अनुदान प्राप्त कर चुके हैं, वे दोबारा इसके पात्र नहीं होंगे। योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए www.startupjk.com पर विजिट किया जा सकता है।