जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास आवश्यक संख्या नहीं है और वह धनबल, बाहुबल और एजेंसियों के दबाव का इस्तेमाल कर सीटें जीतने की कोशिश कर रही है।
उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "भाजपा बिना खरीद-फरोख्त के एक भी राज्यसभा सीट नहीं जीत सकती। उनके पास केवल 28 विधायक हैं, जबकि एक सीट के लिए 30 विधायकों का समर्थन जरूरी है। यदि वे तीन सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि वे धमकाने, खरीदने या दबाव डालने की राह अपनाएंगे।"
सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा अगर बिहार में अपने खिलाफ उठ रही बातों को गलत साबित करना चाहती है, तो उसे निष्पक्ष चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव केवल अपनी वास्तविक संख्या के आधार पर जीता जाना चाहिए, न कि एजेंसियों की मदद से।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्पष्ट कर देगा कि कौन भाजपा का वास्तविक समर्थक है और कौन नहीं। राजनीतिक नजऱ अब राज्यसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में कई पर्दे के पीछे के खेलों को उजागर कर सकते हैं।