जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश की चार सीटों पर हुए चुनाव में से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने जीत हासिल की, जबकि एक सीट पर बीजेपी को क्रॉस वोटिंग के जरिए सफलता मिली

नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत
राज्यसभा की पहली सीट (नोटिफिकेशन-1) नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी रमजान ने जीती। नोटिफिकेशन-2 से सज्जाद अहमद ने जीत हासिल की, उन्होंने बीजेपी के राकेश महाजन को हराया। तीसरी सीट नोटिफिकेशन-3 पर शम्मी ओबेराय ने जीत दर्ज की। इस तरह, NC को कुल चार में से तीन सीटों पर जीत मिली।

बीजेपी को क्रॉस वोटिंग का फायदा
चौथी और अंतिम सीट बीजेपी के सत शर्मा ने जीती। उन्होंने 32 वोटों के साथ यह सीट अपने नाम की, जिसमें 4 क्रॉस वोट शामिल थे। ये वोट किस पार्टी से आए, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के इमरान डार को केवल 22 वोट मिले।

मतदान और प्रक्रिया
राज्यसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के 86 विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने मतदान से दूरी बनाए रखी। आप विधायक मेहराज मलिक, जो हिरासत में हैं, का डाक मतपत्र भी मतगणना में शामिल किया गया। मतदान शाम 4 बजे समाप्त हुआ और इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हुई।

क्रॉस वोटिंग पर उठ रहे सवाल
नेशनल कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), CPI(M) और निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला, जिससे गठबंधन के कुल 58 वोट हुए। ऐसे में माना जा रहा था कि NC चारों सीटें जीत जाएगी, लेकिन क्रॉस वोटिंग के चलते बीजेपी ने एक सीट पर बाजी मार ली
चर्चा यह भी है कि कौन से नेता या विधायक ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी को जीत दिलाई, हालांकि फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है।