जम्मू: पिहोवा रोड पर लोहार माजरा के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब पंजाब के पटियाला जिले से शादी समारोह में वेटर का काम कर लौट रही क्रूजर गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रेफर किया गया।

मृतकों की पहचान जम्मू के राजौरी जिले के सुंदरबनी क्षेत्र के गांव सैया निवासी संजीव कुमार, पवन और पवन कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल नरेश (37), फैजल (25), मेहरार (23), विशाल (25) और सौरभ (19) सभी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले बताए गए हैं। हादसे के समय क्रूजर में कुल 12 लोग सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।