कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को पुलिस और सेना को बड़ी सफलता मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान के तहत जिले के कई हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान युद्ध जैसे सामान का बड़ा जखीरा सफलतापूर्वक बरामद किया गया है. इसमें बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां भी शामिल हैं. वहीं, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस और भारतीय सेना की 47RR ने कुपवाड़ा जिले के कंडी वन क्षेत्र में तलाशी और नष्ट करने का अभियान (SADO) चलाया. इस दौरान युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए. बरामद सामानों में 1 मशीन गन, 7 मिश्रित हैंड ग्रेनेड, 90 लूज राउंड, एक चीन निर्मित दूरबीन, दो सोलर मोबाइल चार्जर और विदेशी मूल के स्लीपिंग बैग समेत कपड़े और बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां शामिल हैं.

एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है

इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह संयुक्त अभियान संभावित खतरों को वास्तविक रूप लेने से पहले ही बेअसर करके क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए सुरक्षा बलों के संकल्प को उजागर करता है. हाल के दिनों में सीमा पार से आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस और सेना पूरी तरह से अलर्ट पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here