जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत तीन अधिकारियों की नियुक्ति और स्थानांतरण किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा की ओर से जारी आदेश में जेकेएएस अधिकारी विशेष पाल महाजन को निदेशक पर्यटन जम्मू के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, आईएएस अधिकारी निधि मलिक को जिला उपायुक्त रियासी बनाया गया है। आईएएस रूपेश कुमार को निदेशक समाज कल्याण विभाग जम्मू के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, शाहजाद आलम को निदेशक रोजगार जेएंडके के साथ-साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मिशन यूथ और मिशन निदेशक, मिशन युवा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस बदलाव के तहत, निदेशक रोजगार पद से जेकेएएस अधिकारी निसार अहमद वानी को सामान्य प्रशासन विभाग में अगली नियुक्ति के लिए भेजा गया है।
ये प्रशासनिक परिवर्तन राज्य के विकास कार्यो को तेज करने और विभिन्न विभागों के कुशल संचालन के उद्देश्य से किए गए हैं। इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार आएगा और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचेगा। इस नई नियुक्तियों से प्रदेश में विकास कार्यो की गति में और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।