जम्मू-कश्मीर में बड़ा फेरबदल, 157 डीएसपी और 3 आईएएस अधिकारियों के तबादले

जम्मू-कश्मीर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक नलीन प्रभात ने आदेश जारी कर जम्मू-कश्मीर में तैनात 157 डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस डीएसपी रैंक (Jammu Kashmir DSP Transfer) के अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसके अलावा तीन आईएएस अधिकारी जो कि प्रोविजन पर थे, को भी अगले तैनाती के आदेश भी जारी किए गए है। 

इन अफसरों का हुआ तबादला

जारी आदेश के तहत अरुण जम्वाल को सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर एसडीपीओ विजयपुर, सुनील जसरोटिया को एसडीपीओ गांधीनगर जम्मू, गुरमीत सिंह को एसडीपीओ आरएसपुरा, भीष्म दुबे को एसडीपीओ कटड़ा, सौरभ पराशर को डीएसपी सीआईडी स्पेशल ब्रांच, दीपक जसरोटिया को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप सांबा, विशाल सूर को डीएसपी एसओजी जम्मू के पद पर तैनात किया गया है।

इसके अलावा विशाल शर्मा को डीएसपी इकोनॉमिक विंग जम्मू, बशारत हुसैन को एसडीपीओ अच्छाबल, सज्जाद सरबर को सीडीपीओ एंटी हाईजैकिंग जम्मू, संचित महाजन को डीएसपी सीआइसीई जम्मू, ताहिर अमीन शेख को डीएसपी डीएआर जम्मू, अल्बीना मलिक को डीएसपी सीआइसीई, अख्तर को एसडीपीओ रेलवे जम्मू में लगाया गया है।

लिस्ट में ये नाम भी शामिल

वहीं, प्रदीप सिंह सेन को एसडीपीओ बड़ी ब्राह्मण, शौकत अली को एसडीपीओ भद्रवाह, नसीम अख्तर को डीएसपी होमगार्ड जम्मू, साहिल महाजन को एसडीपीओ नौशेरा, शरद को डीएसपी रेलवे पुलिस कटड़ा, आकाश कोहली को डीएसपी इकोनामिक विंग जम्मू, अजय जम्वाल को डीएसपी इंडियन रिजर्व पुलिस की 14 वीं बटालियन, सुमित कुमार शर्मा को डीएसपी हेडक्वार्टर सांबा, सुखबीर सिंह को एसडीपीओ चिन्नैनी, कृष्ण रतन को एसडीपीओ रेलवे कटड़ा के पद पर तैनात किया गया।

वहीं, आईपीएस अधिकारी कार्तिक शिवोत्रीय जोकि एसडीपीओ गांधीनगर जम्मू, हरिप्रसाद एसडीपीओ कोठी बाग श्रीनगर और मुकुंद कुमार जोकि एसडीपीओ बड़ी ब्राह्मण के पद पर तैनात थे को अपनी अगली तैनाती के लिए एसपी आपरेशन श्रीनगर के पास रिपोर्ट करने को कहा गया है।वर्ष 2021 बैच के तीनों अधिकारियों का इन दिनों प्रोबेशन चल रहा है। प्रोबेशन पूरा होने के बाद उन्हें एसपी के पद पर तैनात किया जाएगा। पुलिस महकमे में इतने बड़े स्तर पर क्यों बदलाव किया गया है। फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here