श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अब तक 86 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जम्मू और कश्मीर के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में पूजा अर्चना की है। श्रद्धालुओं की संख्या वर्ष के अंत तक और बढ़ने की उम्मीद है, और यह आंकड़ा दिसंबर तक 95 लाख को पार कर सकता है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने कहा कल तक इस वर्ष 86 लाख श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं और पूजा अर्चना की है। उन्होंने कहा कि हर साल माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। पिछले साल, 2023 में यात्रा ने 95 लाख का नया रिकॉर्ड स्थापित किया था, जो एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था। आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
मासिक आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी में 6,16,609, फरवरी में 4,32,925, मार्च में 8,61,517, अप्रैल में 9,55,575, मई में 11,64,301, जून में 11,15,719, जुलाई में 7,65,726, अगस्त में 5,73,730, सितंबर में 6,78,484 और अक्तूबर में 8,74,657 श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए।
अक्तूबर के दूसरे हिस्से में त्योहारों के चलते दैनिक श्रद्धालुओं की संख्या 14,000 से 18,000 के बीच रही और दिवाली और अन्य त्योहारों के बाद वर्तमान में यह संख्या 28,000 से 38,000 के बीच हो गई है। 1986 में जब श्राइन बोर्ड ने माता वैष्णो देवी के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली, तब 13.95 लाख श्रद्धालु आए थे। तब से हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, और 2012 में यह संख्या 1.04 करोड़ तक पहुंच गई, जो 2011 में 1.01 करोड़ थी।
हाल के वर्षो में श्राइन में कुछ नई सुविधाओं का भी समावेश किया गया है, जिसमें माता वैष्णो देवी भवन में एक स्काईवॉक, दुर्गा भवन, नया सामुदायिक रसोईघर और रेलवे पंजीकरण केंद्र शामिल हैं। स्काईवॉक और नए रूप में बने पार्वती भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। इसके अलावा श्राइन का बेस कैंप कटरा में अब एक अत्याधुनिक कॉल सेंटर है, जो दिन-रात 2,500 से अधिक कॉल्स का प्रबंधन करता है, जो दुनिया भर से श्रद्धालुओं द्वारा किए जाते हैं।