श्रीनगर। दुनिया के सबसे बड़े गैर-सरकारी सशस्त्र संगठन हिजबुल्ला के चीफ सैयद हसन नसरुल्ला की इजरायल के एक हवाई हमले में मौत हो गई। नसरुल्ला की मौत पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए नसरुल्ला का शहीद बताया और कल (रविवार) के सभी कार्यक्रम रद कर दिए।

कल के सारे कार्यक्रम किए रद

महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर लिखा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खासकर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल (रविवार) अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फलीस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।

इजरायली सेना ने किया था दावा

शनिवार को इजरायली सेना ने दावा किया था कि हमले में हिजबुल्ला चीफ नसरुल्ला मारा गया है। अब हिजबुल्ला ने भी नसरुल्ला की मौत की पुष्टि कर दी है। इससे पहले शुक्रवार को इजरायल ने हिजबुल्ला पर बड़ा हमला करते हुए बेरुत स्थित उसके मुख्यालय को निशाना बनाया था।