सोमवार को डोडा से विधायक मेहराज मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि हिरासत के दौरान पुलिस और विधायक के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे现场 तनावपूर्ण माहौल बन गया।
सूत्रों के अनुसार, यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब मेहराज मलिक ने जिला उपायुक्त (डीसी) के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।
हिरासत में लिए जाने के बाद मेहराज मलिक को डोडा के फैमिली डाक बंगला में रखा गया है, जहां पुलिस की निगरानी में उनसे पूछताछ जारी है।