वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश करने पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कड़ा विरोध जताया। महबूबा मुफ्ती ने कहा भाजपा ने पिछले 10 सालों से मुसलमानों के खिलाफ जो कार्रवाई शुरू की है, यह उसी का हिस्सा है। अब वे हमारी संपत्ति लेना चाहते हैं, वक्फ संशोधन विधेयक लाकर। 

https://twitter.com/AHindinews/status/1907338432331866418

हमारा देश पूरी दुनिया में भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब के कारण जाना जाता था, लेकिन भाजपा इस चीज को भूल गई है। वे मानते हैं कि भाजपा आज सरकार है, लेकिन कल नहीं होगी। जब तक वे नहीं जाएंगे, पूरा देश ध्वस्त हो जाएगा। महबूबा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय की सरकार मुसलमानों के अधिकारों का हनन कर रही है और इसके परिणाम भविष्य में पूरे देश को भुगतने पड़ेंगे।