नेशनल कांफ्रेंस ने आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर अपने तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने चौधरी मोहम्मद रामजान, सज्जाद किचलू और शम्मी ओबेरॉय को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।
पार्टी के महासचिव नासिर असलम वानी ने बताया कि चौथी सीट को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और इस पर जल्द विचार किया जाएगा।
राज्यसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नेशनल कांफ्रेंस के इस कदम से स्पष्ट होता है कि पार्टी अपने उम्मीदवारों में अनुभव और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को महत्व दे रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि चौथे उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी निकट भविष्य में हो सकती है।