हीरानगर/बिलावर। भगवान श्रीराम पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय युवाओं में भारी रोष फैल गया है। बुधवार को सांझी मोड़ कस्बे में युवाओं ने मुख्य चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और पीएसए के तहत कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिले में कुछ शरारती तत्व जानबूझकर धार्मिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी को जल्द नहीं पकड़ा गया, तो वे धरना और आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर होंगे।
शाश्वत हिंदू संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रोमी खाजूरिया ने इस संबंध में बिलावर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एसडीपीओ बिलावर नीरज परिहार और थाना प्रभारी जाहिर मुश्ताक को ज्ञापन सौंपते हुए कठुआ निवासी प्रदीप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
खाजूरिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और इस तरह की टिप्पणियां धार्मिक सौहार्द बिगाड़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी इससे पहले भी कई बार आपत्तिजनक वीडियो साझा कर चुका है—पहले भगवान श्रीराम पर टिप्पणी की और फिर करवा चौथ जैसे पवित्र पर्व को लेकर अपमानजनक बातें कहीं।
पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया है कि मामले में कानूनी कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।