जम्मू। आरएसपुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने सोमवार तड़के पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। सीमा पार से भेजी गई करीब पांच किलो हेरोइन जम्मू संभाग के बिधिपुर जट्टा गांव के धान के खेतों से बरामद की गई। सुरक्षाबलों को आशंका है कि यह मादक पदार्थ ड्रोन के जरिए भारतीय क्षेत्र में गिराया गया था।

जानकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह के समय नियमित तलाशी अभियान के दौरान खेतों से दस पैकेट बरामद किए। इनमें से दो पैकेट स्थानीय किसानों — जोगिंद्र लाल और हजूर सिंह — के खेतों से मिले। हर पैकेट में छोटे-छोटे पाउच पाए गए, जिनमें हेरोइन भरी हुई थी।

जांच एजेंसियां अब इस बात की पड़ताल में जुटी हैं कि यह खेप सीमा से इतने अंदरूनी क्षेत्र तक कैसे पहुंची। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से इसे ड्रोन के माध्यम से गिराया गया होगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।

सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ड्रोन का उपयोग किया गया है, तो यह सीमा सुरक्षा में तकनीकी सेंध का संकेत है। वहीं, स्थानीय स्तर पर यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इसमें किसी अंदरूनी संपर्क या नेटवर्क की भूमिका तो नहीं रही।

घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया और आसपास के गांवों में निगरानी बढ़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं ताकि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी की इस कोशिश की जड़ तक पहुंचा जा सके।