पाकिस्तान ने फिर चली नापाक चाल: ड्रोन से सीमा पार भेजी आईईडी

पाकिस्तान की तरफ से एक बार नापाक चाल चली गई है। मध्य रात्री में जम्मू संभाग के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से घुसपैठ की गई। सतर्क जवानों ने जब ड्रोन पर गोलीबारी की, तो वो वापिस पाकिस्तान की तरफ लौट गया। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान ड्रोन से गिराया गया एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। जांच में पैकेट में आईईडी पाई गई।

पीआरओ बीएसएफ जम्मू ने बताया कि गुरुवार मध्य रात्रि 12:45 बजे बीएसएफ के जवानों ने कठुआ के हीरानगर इलाके में मनियारी गांव के गहराई वाले इलाके में ड्रोन की गतिविधि देखी। इसके बाद ड्रोन पर हमला किया गया। इलाके की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ड्रोन द्वारा गिराए गए आईईडी बरामद की गई है। सीमा पर जवान हाई अलर्ट पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here