पुंछ: कृष्णा घाटी में ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश, सैनिकों ने की गोलीबारी

जम्मू संभाग के जिला पुंछ के कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा से ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की गई। सतर्क जवानों ने जब नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखी तो तुरंत गोलीबारी की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ भाग निकला।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा के पास ड्रोन की गतिविधि का पता चला था। नियंत्रण रेखा की सुरक्षा कर रहे जवानों ने कुछ राउंड फायरिंग की और इससे ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। अधिकारी ने आगे बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

यह उल्लेख करना उचित है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में नशीले पदार्थों, हथियारों या विस्फोटक सामग्री को गिराने के लिए सीमा पार से उड़ाए गए ड्रोन के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को तीन लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

इससे पहले मंगलवार शाम पुंछ में नियंत्रण रेखा स्थित करमाड़ा क्षेत्र गोलियों की आवाज से गूंज उठा। घुसपैठिये देखने पर भारत और पाकिस्तानी सेना की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में करीब 15 मिनट तक फायरिंग की गई। अचानक हुई फायरिंग से क्षेत्र के लोग भयभीत हो गए।

देर शाम हुई गोलीबारी को लेकर सुरक्षाबलों ने किसी भी प्रकार के संघर्ष विराम के उल्लंघन से इन्कार किया है। सूत्रों के अनुसार रात करीब 6:10 बजे करमाड़ा के उस पार तैनात पाकिस्तानी सेना की बलोच रेजिमेंट द्वारा अपने क्षेत्र में कुछ हरकत देखकर गोलीबारी की गई।

उधर, घुसपैठ के प्रयास की आशंका को देखते भारतीय सेना ने भी अपने क्षेत्र में कुछ मिनट तक गोलीबारी की। नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों में इस प्रकार से अपने-अपने क्षेत्र में गोलीबारी करना नियमित सैन्य प्रक्रिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here