ग्रीष्मकालीन राजधानी में बुधवार को दो नशा तस्करों की तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गईं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत यह कार्रवाई की है। इसमें बानपोरा बटमालू में अब्दुल अहद भट का 65 लाख रुपये मूल्य का तीन मंजिला मकान कुर्क किया गया है।
आरोपी के खिलाफ शहीद गंज पुलिस थाने में मामला दर्ज है। उसके घर से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए थे। एक अन्य मामले में नटीपोरा निवासी जान मंजूर भट का उमर लेन आजाद बस्ती में स्थित तीन मंजिला मकान कुर्क किया है, जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है। जान मंजूर भट के खिलाफ पुलिस थाना छानपोरा में मामला दर्ज है। प्रवक्ता ने कहा कि दोनों संपत्तियां नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित आय से तैयार की गई हैं।