जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह मांड क्षेत्र में एक कार हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार कार पैराफिट से टकराने के कारण मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जीएमसी उधमपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कार (नंबर JK02CH-5448) जम्मू से उधमपुर की ओर जा रही थी। हनुमान मंदिर के पास तेज बारिश के चलते चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे लगे पैराफिट से टकरा गई। कार में तीन लोग सवार थे, जो एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने वहां पहुंचने पर महिला को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान उसका बेटा भी जिंदगी नहीं बचा सका। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों की पहचान शफिका बानो (52) पत्नी अब्दुल कबीर जरगर और उनके बेटे आसिफ कबीर (32) के रूप में हुई है। घायल अब्दुल कबीर जरगर, निवासी समीना (किश्तवाड़), का इलाज जारी है।