पुंछ जिले के मेंढर उपजिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान में एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इलाके की गहन जांच में लगी हुई है।
सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है और निगरानी बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों के साथ साझा करें।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान अभी जारी है और किसी भी संदिग्ध स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है।